जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के आदर्श पुरुष थे है और सदैव रहेंगे।।वे हमलोगों के बीच नहीं है,लेकिन उनका विचार,सिद्धान्त सादगी,सदैव हुम् सबो के बीच जीवांत रहेगा।उनका विचार जीवित काल मे भी प्रासंगिक था,अब भी है एवम भविष्य में भी रहेगा,वो हमेशा गरीब, कमजोर, पिछड़ा, दलितों की हित की बात करते थे।।